Tuesday, November 4, 2014

ये राजनीति का गंगाजल फार्मेट है : देवेश तिवारी अमोरा

चाची काकी भैया भागी बच्चे की स्माईल सभी की तारिफ गलियों में सुनने को मिल रही हैं। पूरे 5 साल मोहल्लों में घूमकर बीच सड़क में गाड़ी टेका के गरियाने वाले रज्जू की भाषा में संयम आ गया है।  दरअसल यह परिवर्तन मोहल्ले में किसी साधु संत के प्रवचन का असर नहीं है। यह लोकतंत्र में औकातदिखाउ राजनीति के सबसे निचली ईकाई निकाय चुनाव का असर है। प्रदेश में निकाय चुनाव का आगाज हुआ तो लगा जैसे राजनीति के मरूभूमि पर किसी ने पानी की फुहार मार दी हो, पप्पू मोंटू राजा सबके चेहरे अब मशरूम के समान फूले हुए नजर आ रहे हैं। सन्दूक में चुनाव के समय खरीदी लीनन वाला कुर्ता ड्रायक्लीन होकर आ चुका है। अब चाय की दुकान पर फोकट की चाय भी मिल रही है। चाय की दुकान से पार्टी कार्यालयों तक अगर कोई चर्चा है तो तुम्हारे इलाके में क्या निकला। परिसिमन और वार्ड पार्षदों में आरक्षण के भयंकर मायने हैं।
 भयंकर इसलिए भी कि आगामी पंचवर्षिय में टिकट मिलने की आस लगाए उम्मीदवारों का मुरझाया चेहरा लॉटरी से बाहर निकलते ही फ्रस्ट्रेशन निकालने लगा है। एक महाशय से हमने भी पूछा क्या हुआ भई आपके वार्ड का खूब तो दौड़ा भागी किए हैं। जवाब आया, मूड मत सरकाईए, महिला हो गया है। अब 5 साल छिले हैं हम आलू, पैसा मेहनत लगा के पार्टी को मजबूत बनाया अब आलू उबल गया तो समोसा खाने कोई मोहतरमा आएंगी। यही स्थिति अमूमन राज्य के हर हिस्से में हर वर्ग के बीच है। इन सबके बीच अगर चाय चौपालों में देंखें तो चर्चा भी वही है ये जीत सकता है, ये हार सकता है। इसको मिलना चाहिए, ये इतना खर्चा करेगा। इतना रोमांच तो मैंने विधानसभा और लोकसभा में नहीं देखा। स्थितियां ये हैं कि अभी से पैदलबाजी और नमस्कार दुआ सलाम का दौर शुरू हो गया है। जिन्होंने कभी किसी को दिपावली ईद की बधाई नहीं दी, वो देवउठनी एकादशी का पोस्टर लगाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। यह सब देखकर मैंने मन में सोंचा यदि राजनीति का यह फार्मेट यदी इतना रोमांच और शालिनता लेकर आता है कि, आचार विचार व्यवहार बदल जाए तो इसे 5 साल की बजाय हर साल होना चाहिए। मोहल्लों में शांति होगी, नेताजी फावड़ा झाडू उठाएंगे। वैसे इस राजनीति की ​खूबी ये है कि नेताजी चाहे लोकसभा जीत जाएं,इमेज अच्छी नहीं है तो जनता वार्ड में लोकप्रियता का बहीखाता दिखा देती है। तो आप आनंद लिजिए अच्छा बनाउ राजनीति की।


1 comment:

  1. Good web site you have got here.. It’s hard to find high-quality writing
    like yours nowadays. I honestly appreciate people like you!
    Take care!!

    Here is my web page … www.guid2india.org please visit us

    ReplyDelete