Wednesday, November 16, 2011

क्या करता साहब पैसे नहीं थे..एक गरीब कुम्हार के बेबसी की सच्चाई......

क्या करता साहब पैसे नहीं थे..... 


कुम्हार की कला अपमानित हुई राज्योत्सव रायपुर में आकर 

इस दुनिया में कला की कोई कद्र नहीं है, यह बात राज्योत्सव 2011 में इस तस्वीर ने चरितार्थ कर दी इस तस्वीर में जो आदमी लोगों को पानी पिला रहा है इसका नाम रामलखन प्रजापति है यह सरगुजा जिले के भैयाथान तहसील का रहने वाला है यह राज्योत्सव में सुराही लेकर प्रदर्शनी दिखाने आया था, अब आप सोंचेंगे की इसमें कौन सी नयी बात है नयी बात है ना कि इसकी सुराही आम सुराही से अलग है इसकी सुराही में पानी उपर से नहीं बल्कि नीचे से डाला जाता है जैसा की चित्र 2 में दिखाई पड़ रहा है। और पानी साईड में बने टोटी से निकाला जाता है, खास बात यह है कि टोटी से पानी अंदर नहीं जाता। इसे नहीं पता की इसकी सुराही किस विज्ञान से काम करती है मेरे ज्ञान से इसमें पास्कल का पानी का दबाव नियम काम करता है इसलिए पानी नीचे नहीं बहता। सबसे खास बात की इस सुराही में पानी आम मटके से 3 गुना अधिक ठंडा होता है 


समस्याएं हजार है 


यह सुराही के लिए मिटटी लेने 6 किलोमिटर दूर पैदल जाता है और जलाउ लकड़ी खरीद कर लाता है। घर में 11 लोग हैं। सभी मिलकर सुराही बनाते हैं एक दिन में 6 सुराही बनाते हैं। पकाने के लिए जलाउ लकड़ी खरीदकर लानी पड़ती है पैसा नहीं था साहब इसने सुराही की कीमत मात्र 100 रू रखी थी मगर लोग इसकी खुबियां देखकर इसे 200 रू में खरीदने को तैयार थे। मैने भी इच्छा जाहिर की मगर इसने कहा कि मेरे पास दो ही हैं इस समय मेरे पास ढ़ेर सारी सुराही लाने के लिए पैसे नहीं थे। मैं इसे बेच नहीं सकता मगर लोगों को पानी पीला सकता हूं लिहाजा आप मुझे माफ करें। इसकी सुराही सभी को पसंद आयी मगर यह क्या करता बेच देता तो लोगो को दिखता क्या | इसने तो प्रदर्शनी में आने के लिए भी पडोसी से उधार पैसे लिए थे |  


किसी ने नहीं की मदद 


विश्वसनीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2011 में तमाम सरकारी मदद करने वाली संस्थांए थी जो गरीबों के लिए काम करने नाम लेती हैं और सरकार से बड़ी रखम अनुदान ले लेती हैं, मगर किसी की नजर इस गरीब कलाकार पर नहीं गयी न ही किसी पत्रकार ने इसकी आवाज को अखबार में जगह दीं मैने कोशिश की मगर मेरे अखबार में मैं जिस पन्ने पर काम करता हूं उसमें इस तरह की स्टोरी के लिए जगह नहीं थी क्या करता फेसबुक और अपने ब्लॉग पर शेयर कर रहा हूं। 


अगर कोई भी सज्जन इस गरीब के माल को शहर के बाजार में जगह दिलाना चाहे तो मेरे नंबर 09827988889 पर संपर्क कर सकता है। सज्जन को मुनाफा मिल जाएगा और गरीब के पेट में दो रोटियां आ जाएँगी ...                       

No comments:

Post a Comment